CHHAPRA DESK – सोशल मीडिया पर राजमिस्त्री की हत्या मामले में वायरल वीडियो का खंडन करते हुए सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि वायरल वीडियो में लगाया गया हत्या का आरोप निराधार है. उन्होंने बताया कि गौरा थाना अंतर्गत ग्राम नरहरपुर के निवासी राजेंद्र साह, पिता-स्वर्गीय ओमप्रकाश साह, की हत्या पीटकर कर नहीं की गई है. उस मामले में मृतक राजेंद्र साह की पत्नी का फर्दबायन आज 31/07/25 को लिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके पति राजेंद्र साह 28 जुलाई को बनियापुर थाना अंतर्गत पिठोरी तख्त टोला स्थित बुलेट साह, पिता-जोगिंदर साह के घर सेंटरिंग खोलने के क्रम में छत पर गिर गए, जिससे उनके छाती पर चोट लग गया. तत्काल मेडिकल दुकान से दवाई लाकर दी गई,
परंतु 29 जुलाई की रात्रि में उनकी मृत्यु हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो न्यूज पोर्टल बिना आधिकारिक पुष्टि के ऐसी खबर चलाए हैं उनको नोटिस दिया गया है, उनपर गलत खबर फैलाने के आरोप में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. हालांकि पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के दोनों भाई स्थानीय थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी जितेंद्र साह एवं शैलेंद्र साह के द्वारा पत्रकारों को मारपीट कर हत्या किए जाने की बात बताई गई थी.