गया में पिंडदान करने जाने वालों एवं जरूरतमंदों को मात्र 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

गया में पिंडदान करने जाने वालों एवं जरूरतमंदों को मात्र 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

GAYA DESK –  बिहार के गया में पिंडदान करने जाने वालों एवं जरूरतमंदों को मात्र 10 रूपये में अब भरपेट भोजन मिलेगा. जिसके लिए गया शहर स्थित चांद चौरा में श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया, महापौर गणेश पासवान एवं पूर्व उपमहापौर मोहन श्रीवास्तव ने आनंदी देवी डालमिया अन्नपूर्णा रसोई का फीता काटकर उद्घाटन किया. उस दौरान मुन्ना डालमिया ने इसे एक बड़ी पहल बताया है.

उन्होंने कहा कि गया शहर के लोगों और देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को मात्र 10 रूपये में अब भरपेट भोजन मिलेगा. रोजाना 4 घंटे के लिए अन्नपूर्णा रसोई चलेगी. यहां काफी सात्विक और साफ-सुथरे तौर पर भोजन परोसा जाएगा. भोजन के लिए लोगों को पहले 10 रुपये का कूपन लेना होगा. कूपन के माध्यम से लोगों को खाना में चार रोटी, चावल, दाल, अचार, एक सब्जी मिलेगा. वही मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के प्रबुद्ध लोगों के आपसी सहयोग से यह संभव हो पाया है.

विष्णुपद इलाके में रसोई खुलने से पिंडदानियों को इसका लाभ मिलेगा. इस अवसर पर पंडा समाज के महेश लाल गुप्त, राजन सिजवार, मणिलाल बारीक, विपेंद्र अग्रवाल, वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह, अनंतधीश अमन संजू श्रीवास्तव, विनोद जसरपुरिया, पवन मोर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Loading

56
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़