CHHAPRA DESK – छपरा में लगातार हो रही हत्या के बाद लोगों में दहशत छा गया है. अपराधी हत्या और लूट जैसी वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर नयका टोला से सामने आया है. जहां, एक महिला की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई है. मृत महिला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर नयका टोला निवासी अनिल महतो की 45 वर्ष की पत्नी रजंती देवी बताई गई है. उसकी चीख सुनकर घर में अन्य लोग जुटे तब तक वह युवक भाग निकला. जिसके बाद आनन-फानन में उस महिला को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार अमन के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
आया था दोस्त को मारने नहीं मिला तो मां को ही टपका दिया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रजंती देवी और अनिल महतो का पुत्र 18 वर्षीय सूरज कुमार एक व्यवसायी के यहां काम करता था है. जहां, उसके पड़ोस का भी एक युवक काम करता था. बीते दिनों उस व्यवसायी के यहां से कुछ सामान चोरी हुआ और उसे व्यवसायी के द्वारा उस युवक को नौकरी से निकाल दिया गया. जिसको लेकर पड़ोस के उसे युवक को लगा कि सूरज के इशारे पर ही व्यवसायी के द्वारा उसे नौकरी से निकाला गया है. जिसको लेकर वह प्रतिशोध में आ गया और बीती रात्रि सूरज की हत्या की नीयत से उसके घर में घुसा था,
जहां सूरज नहीं मिला और घर में उसकी मां मिल गई. जिसके बाद प्रतिशोध की आग में उसने उसकी मां के ऊपर ही चाकू से वार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद रजंती देवी के चीखने-चिल्लाने पर उस समय घर में मौजूद उसकी बेटी सोनी और ननद दौड़कर आई तब तक वह युवक वहां से भाग निकला. इस मामले में मृतका के पुत्र सूरज कुमार के बयान पर पड़ोस के उस युवक के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वही इस मामले में नामजद प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.