गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का जिला प्रशासन ने किया आयोजन

गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का जिला प्रशासन ने किया आयोजन

CHHAPRA DESK –  भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना एवं स्वीप कोषांग, सारण द्वारा जिले के मांझी, एकमा एवं बनियापुर विधानसभा में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गुरुवार से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल “द स्ट्रगलर, पटना” के कलाकारों ने 115 बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के हर्षपुरा बाजार में, सांस्कृतिक दल “सम्राट मैजिक, पटना“ के कलाकारों ने 113 एकमा विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में तथा सांस्कृतिक दल “नव सर्वोदय समाज कल्याण संस्थान, सारण”के कलाकारों ने 114 मांझी विधानसभा क्षेत्र के बरेजा पंचायत में मनमोहक गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर भारी संख्या में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

Add

सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को खासकर के युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजन एवं पहली बार मतदान करने वालों को मतदान के महत्व को समझाते हुए आगामी 6 नवम्बर को अपने- अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि अगर किसी मतदाता का मतदाता सूची में नाम है लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है ऐसे व्यक्ति भी मतदान केंद्र पर फोटोयुक्त पहचान पत्रों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र इत्यादि लेकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान दे सकते हैं. इस मौक़े पर सांस्कृतिक दल के टीम लीडर, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ज्ञान प्रकाश के अलावा काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़