CHHAPRA DESK – गीता जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में आज छपरा शहर के सलेमपुर स्थित भरत मिश्र संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में पेंटिंग, लेखन, श्लोक संवाद के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि अरुण पुरोहित, बद्रीनाथ नारायण पांडेय, कमलाकर मिश्र, सुधांशु शर्मा, आचार्य अम्बरीष मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, उत्तम कुंडू एवं अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में छपरा शहर के दर्जनों स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं को अलग-अलग वीक्षको द्वारा संचालित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने कहा समिति का लक्ष्य जन जागरण के द्वारा हर घर तक गीता को पहुंचाना है.
गीता हमें जीवन जीने की कला बताती है. मनुष्यों की हर समस्या का समाधान गीता में है. 3 साल के अथक प्रयास का ही आज नतीजा है कि हजारों की संख्या में (4 से 15 साल उम्र) के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेकर गीता के श्लोक पढ़कर उसके अर्थ को अपने परिवार में समझा रहे हैं. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अपने विचार रखें. मुख्य अतिथि श्री पुरोहित ने बताया गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को सभी लोग अपने घरों में गीता का पूजन व गीता का पाठ करें. अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर गीता पर परिचर्चा करें. जिला के सभी प्रखंड में 11 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा. इस अवसर पर नरेश चौबे, अनिल शुक्ला, सीमा सिंह, मिथिलेश सिंह, कामेश्वर सिंह विद्वान, विमलेश सिंह, सुरेश चौबे आदि उपस्थित रहे.