गेहूं का बोझा लेकर लौट रही महिला को अनियंत्रित बाइक ने मारी ट’क्कर ; अस्पताल पहुंचने के दौरान हुई मौ’त

गेहूं का बोझा लेकर लौट रही महिला को अनियंत्रित बाइक ने मारी ट’क्कर ; अस्पताल पहुंचने के दौरान हुई मौ’त

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन पर मेहिया गांव के समीप गेहूं का बोझा सिर पर रखकर लौट रही एक महिला को अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह गंभीर से घायल हो गई. जिसके बाद मुफस्सिल थाना के गश्ती वाहन द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हुई है. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत माला गांव निवासी शंभू मांझी की 66 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी के रूप में की गई है.

इस सूचना के मिलते ही परिवार वाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे महिला को मृत पाकर रोना-पीटना लग गया. वहीं देर रात होने के कारण पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. क्योंकि, देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन ही कराया जा सकेगा. इस संबंध में मृत महिला के पुत्र रामजी मांझी ने बताया कि वह और उसकी मां दोनों फोरलेन स्थित खेत पर गेहूं की फसल काटने के बाद बोझा लेकर घर जाने के लिए सड़क पर आए थे,

तभी अनियंत्रित बाइक वाले ने उसकी मां को जोरदार टक्कर मार दिया और जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक टक्कर मारने के बाद वह बाइक चालक भाग निकला. जिसके बाद उधर से गुजर रही पुलिस वाहन के द्वारा उनको छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा उसकी मां को मृत घोषित कर दिया गया.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़