CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर दक्षिण टोला गांव के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लंगरी ढेलहारी गांव निवासी दीनानाथप्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र शनि प्रसाद के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह लुधियाना में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. गेहूं की कटनी में वह घर आया था और आज गेहूं की कटनी को लेकर वहां वह हंसिया में धार लगवाने के लिए कोपा चट्टी पर गया था, जहां से वापस लौटने के क्रम में उसकी बाइक कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण टोला गांव के समीप मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस हादसे में उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद कोपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. छपरा में आए दिन सड़क हादसे की घटनाएं घटित हो रही है और उसका कारण अनियंत्रित वाहन चालन एवं तेज गति है. बता दें कि बीते दिन भी तेज रफ्तार के कहर ने एक साथ तीन युवकों की जिंदगी निगल ली थी.