CHHAPRA DESK- सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा भट्ठी मोड़ के समीप आज रात्रि अपनी जेनरल स्टोर दुकान बंद कर घर लौट रही युवती को बदमाशों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. उक्त युवती खैरा बाजार गांव निवासी स्वर्गीय शोभनाथ चौरसिया की 25 वर्षीय पुत्री तनुजा कुमारी बताई जाती है. उसके जख्मी होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस टीम के एएसआई सुदर्शन सिंह ने उसको नगरा पीएचसी में भर्ती कराया,
जहां डॉ देवेश चंद्रा ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में डॉ और पुलिस के समक्ष उस लड़की ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लिबास जेनरल स्टोर दुकान बंद कर अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान पीछे बाईक सवार तीन लोग आए और चाकू मारने लगे और हो-हल्ला व चिल्लाने पर तीनों फरार हो गए. उस लड़की की पिता की भी गोली मारकर लगभग पांच साल पहले हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अणिमा राणा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.