घर बंद कर गए शादी समारोह में, वापस लौटे तो घर की स्थिति देख उड़ गए होश ; नकद व आभूषण समेत 12-15 लाख की चोरी

घर बंद कर गए शादी समारोह में, वापस लौटे तो घर की स्थिति देख उड़ गए होश ; नकद व आभूषण समेत 12-15 लाख की चोरी

 

CHHAPRA DESK –   शादी समारोह का मौसम चल रहा है ऐसे में अगर आप घर बंद कर कहीं जाते हैं तो हो जाएं सावधान ! चोरों की नजर आपके घर के बाहर लटक रहे ताले पर है. ऐसा ही चोरी का एक मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शांति नगर मोहल्ला से सामने आया है. जहां, चोरों ने बंद कर को निशाना बनाया और नकद एवं आभूषण समेत करीब 12 से 15 लाख रुपए मूल्य की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में राजू कुमार के द्वारा मुफस्सिल थाने में चोरी की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि वह बीते दिन अपने रिलेशन में शादी से समझ में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए थे.

 

बीते दिन बुधवार की संध्या वापस लौटे तो देखा कि घर के बाहर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ और घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त फैला हुआ है. यह देखकर उनके होश उड़ गए और जब घर में प्रवेश किया तो अलमीरा, बाक्स व बैग का भी ताला टूटा पड़ा था. वहीं आभूषण के डब्बे फर्श पर बिखरे पड़े थे. जिसके बाद परिवार में रोना-पीटना शुरू हो गया. उन्होंने मुफस्सिल थाना को दिए गए अपने आवेदन में बताया कि नकद एवं सोना-चांदी के आभूषण समेत करीब 12 से 15 लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है. वही पीड़ित गृह स्वामी के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़