CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकीमपुर पंचायत के ठिकहां गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी कर ली है. जबकि गृह स्वामी घर के बरामदे में सोते रह गए. इस घटना की जानकारी उन्हें सुबह 5:00 बजे तब हुई जब वह घर के अंदर प्रवेश किये तो घर के अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गये. घटना ठिकहां गांव निवासी कन्हैया सिंह के घर में घटी, जहां चोरों ने वेंटिलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सामान को खंगाल डाला.
चोरों ने घर से जमीन के कागजात, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और ₹25 हजार नकद चोरी कर लिए. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पटना गए थे. जबकि एक व्यक्ति घर के बरामदे में सोते रहे. इसकी जानकारी गृहस्वामी कन्हैया सिंह ने तत्काल पुलिस और आसपास के लोगों को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों में चोरी की इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी.