घर के इकलौते कमाऊ युवक की दिल्ली में संदेहास्पद स्थिति में मौत ; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

घर के इकलौते कमाऊ युवक की दिल्ली में संदेहास्पद स्थिति में मौत ; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर गांव निवासी एक मजदूर की दिल्ली में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसकी खबर ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया. सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. उसके मां-बाप का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया. घर के आंगन में चीखें गूंजने लगी. जब शव गांव पहुंचा तो लोगों की आंखें नम हो गईं और माहौल गमगीन हो गया. मृत युवक 20 वर्षीय रणधीर कुमार बताया गया है. परिजनों ने बताया कि रणधीर परिवार की उम्मीदों का सहारा था. मजदूरी करके किसी तरह घर की आर्थिक स्थितियों को संभाल रहा था. लेकिन अचानक उसकी मौत ने परिवार को असहनीय गम में ढकेल दिया है.

घटना की सूचना पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राजनाथ राय पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं. ग्रामीण बताते हैं कि यह परिवार पहले ही गहरे दुख का सामना कर चुका है. दो वर्ष पूर्व रणधीर के बड़े भाई, जो बंगाल से राज्य स्तर का कबड्डी खिलाड़ी थे, उनकी भी अचानक मौत हो गई थी. उस घटना से परिवार की दुनिया ही उजड़ गई थी. अब छोटे बेटे की मौत ने माता-पिता की उम्मीदों की आखिरी किरण भी बुझा दी है. परिवार सदमे में है. अब ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि इतने दुखों से टूट चुके इस परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और उचित मदद प्रदान की जाए. ताकि, वे इस भारी पीड़ा के बीच कुछ संभल सकें.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़