CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत पंडितपुर भाटवलिया गांव में एक महिला का शव उसके घर के कमरे से बरामद किया गया. मृत महिला की पहचान जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत पंडितपुर भटवलिया गांव निवासी रामचरित राय की 35 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में की गई. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि उस महिला के द्वारा पारिवारिक कलह से तंग आकर घर के कमरे में फं’दा लगा’कर खु’दकु’शी किया गया है. कुछ देर बाद जब घर वाले उसके कमरे में गये तो देखा कि उसका शव फं’दे पर लटक रहा है. जिसके बाद घर में रोना-पीटना लग गया. वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. इस मामले में जनता बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव उसके घर से बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है.

![]()

