GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिले में प्रेमी-प्रेमिका का शव कमरे से बरामद किया गया है. प्रेमिका का शव जहां पंखे से लटका था. वहीं उसका प्रेमी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. युवक की गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव की है. जहां मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय मंटू कुमार तथा उसकी प्रेमिका 22 वर्षीय पुष्पा कुमारी के रूप में की गई है.
दोनों कल्याणपुर गांव के ही रहने वाले थे. ग्रामीणों ने बताया कि मंटू सिंह और पड़ोस की लड़की पुष्पा कुमारी के बीच पिछले 3 सालों से अफेयर चल रहा था. 2021 में दोनों घर छोड़ एक साथ भाग गए थे, लेकिन परिजनों के दबाव में दोनों वापस लौटे थे. जिसके बाद 2022 में पुष्पा की शादी उसके परिजनों ने कर दी थी. हालांकि, दिसंबर 2023 में पुष्पा अपने पति को छोड़कर मायके आई और बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई थी. बताया जा रहा है कि मंटू के साथ पुष्पा दुबारा भागी तो दोनों लखनऊ में रहने लगे.
लखनऊ में मंटू के पिता ठेकेदारी करते है. इस घटना की घटना की जानकारी मंटू के परिजनों को मिली तो मंटू की शादी कहीं और करने की तैयारी करने लगे. उसी बीच मंटू अपने प्रेमिका पुष्पा को लेकर वापस अपने घर लौटा. उस दौरान पुष्पा को जानकारी मिली कि मंटू की शादी कहीं और हो रही है. इससे परेशान होकर प्रेमिका ने अपने प्रेमी और उसके परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. पुष्पा ने महिला थाने में केस दर्ज कराया. जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने मंटू को गिरफ्तार कर भेज दिया था. जिसके बाद बीते दिन बुधवार को मंटू जेल से बाहर निकाला था और प्रेमिका के पास पहुंचा था.
आज गुरुवार के सुबह मंटू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला था पूजन कमरे में जाकर देखें तो पाया कि कमरे में पुष्पा पंखे से लटकी हुई है. जबकि पलंग के नीचे खून से लथपथ मंटू का शव पड़ा था. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं इस मामले में भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है.