CHHAPRA DESK – सारण जिले के अकिलपुर थाना अंतर्गत गंगा नदी में डूबने से एक बच्ची की जान चली गई. मृत बच्ची जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर वार्ड नंबर 15 निवासी विशाल कुमार की 7 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप खेलते-खेलते सहेलियों संग नदी की तरफ चली गई थी, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई.
वही उसकी सहेलियों के द्वारा शोर मचाए जाने पर ग्रामीणों ने नाविकों की मदद से नदी से उसका शव निकाला. हालांकि जब तक उसका शव नदी से बरामद किया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.