घर के समीप नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्ची लगी डूबने ; एक बच्ची की मौत, दो को लोगों ने बचाया

घर के समीप नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्ची लगी डूबने ; एक बच्ची की मौत, दो को लोगों ने बचाया

 

CHHAPRA DESK –    छपरा शहर के मुफस्सिल थानांतर्गत घेघटा गांव स्थित समीप सरयू नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चियां डूबने लगी. उस दौरान स्थानीय लोगों ने दो बच्चियों को बचा लिया. जबकि, तीसरी बच्ची की डूब कर मौत हो गई. जब तक बच्ची को नदी से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत बच्ची छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घेघटा गांव निवासी सकलू सात की 10 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद परिवार वाले शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस के द्वारा पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Add

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पिता ने बताया कि उनका घर नदी तट पर ही है. मोहल्ले की तीन बच्चियां एक साथ नदी में स्नान करने गई थी, जहां पानी बढने के कारण वे पानी में डूबने लगी. उस दौरान उन्हें बचाने का प्रयास किया गया. दो बच्चियों को तो बचा लिया गया, जबकि उनकी पुत्री की डूबकर मौत हो गई. बता दें कि सारण में नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद पानी का अंदाजा नहीं मिल पाने के कारण डूबने से मौतों की संख्या में इजाफा हो गया है. वही गांवों में भी गड्ढे में पानी भरने के कारण डूबने की घटनाएं हो रही है.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़