घर की छत पर हत्या मामले का सफल उद्भेदन कर दो हत्याभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर की छत पर हत्या मामले का सफल उद्भेदन कर दो हत्याभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Add

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने अमनौर थानान्तर्गत कैतुका लच्छी गांव स्थित एक घर की छत पर युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या मामले का सफल उद्भेदन करते हुए दो हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र के कैतुका लच्छी गांव निवासी राहुल कुमार सिंह को कुछ अपराधकर्मियों द्वारा हत्या कर देने की घटना कारित किया गया था. इस संबंध में अनमौर थाना कांड सं0-22/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुये हत्या कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस कांड में संलिप्तत अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय थाना क्षेत्र के कैतुका लच्छी गांव निवासी नितेश कुमार सिह शामिल हैं.

वहीं एक विधि विरुद्ध जो बालक को भी निरूद्ध किया गया है. छापामारी टीम में अमनौर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, स०अ०नि० नरेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० रेशमलाल सिंह, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, प्र०पु०अ०नि० नम्रता कुमारी, स०अ०नि० दिनेश कुमार, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, सिपाही-657 विकास कुमार, चौकीदार-3/8 अरूण कुमार राय एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. विदित हो कि एक फरवरी को सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैतुका लच्छी गांव में स्थानीय निवासी राहुल कुमार को उसके घर की छत पर ही गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसकी जानकारी परिवार वालों को भी सुबह तब लगी थी जब घर के लोग छत पर गए थे.

बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने की वजह बना हत्या का कारण

बताया जा रहा है कि उस युवक की बहन स्कूल पढ़ाई करने जाती थी तो कुछ मनचलों के द्वारा उसकी बहन के साथ छेड़खानी किया जाता था. जिसका युवक विरोध करता था. इस मामले को लेकर एक बार जमकर मारपीट तक हुई थी लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि के पंचायत से मामला सुलझा लिया गया. इसी पुरानी रंजिस व प्रेम प्रसंग के विवाद में दो भाईयों ने उसके घर की छत पर पहुंचकर चाकू घोंपकर उसकी निर्मम हत्या की है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़