CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत शंकरडीह गांव में घर के छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घयाल हो गया. जिसकी मौत उपचार के दौरान बीती देर रात्रि हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के परसा थाना अंतर्गत शंकरडीह गांव निवासी स्वर्गीय शंकर प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीते दिन घर के छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था.
अचेत अवस्था में उसे परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. उसके मौत की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं परसा थाना पुलिस ने उसको शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.
इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीते दिन छत से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. देर रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.