CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत मानपुर गांव में बीती रात्रि एक लड़की ने नर्सिंग होम से घर लौट रहे एक युवक पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला करवा दिया. उस दौरान चाकू लगने से वह युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे गांव के ही कुछ युवकों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. जख्मी युवक खैरा थाना क्षेत्र के ही मानपुर गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन प्रसाद 19 वर्षीय पुत्र प्रेम सागर बताया गया है. छपरा सदन में उपचार के दौरान सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उपयोग का स-र और सीटी स्कैन भी कराया गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. जख्मी युवक ने बताया कि वह छपरा स्थित किसी नर्सिंग होम में काम करता है.
बीती रात्रि वह नर्सिंग होम से अपने घर मानपुर लौट रहा था. उसी बीच गांव की एक लड़की ने कुछ युवकों के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला करवा दिया. जिसमें उसकी मां भी साथ थी. वह बाइक पर बैठा ही था तभी उसके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. जिससे वह चीखने-चिल्लाने लगा. इतनी देर में एक युवक ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जिससे वह जख्मी हो गया और वे लोगों उसे जख्मी कर चले गए. जिसके बाद गांव के ही उसके मित्रों और परिचितों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
घटना के करणों पर बात बदलता रहा युवक, हथियार के बल पर पिटवाने का लगाया आरोप
जख्मी प्रेम सागर उसके ऊपर हुए हमले और चाकूबाजी के कारणों की पूछताछ पर बात बदलता रहा. जिससे मामला कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग अथवा छेड़खानी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. क्योंकि, उसके द्वारा रात्रि में घर लौट के दौरान गांव की एक लड़की और उसकी मां सहित आधा दर्जन पर आरोप लगाया जा रहा है. इसमें उसके द्वारा बताया गया कि लाठी-डंडे और चाकू से हमले के दौरान उस लड़की के द्वारा उसे बंदूक से कवर किया गया था. उस दौरान जख्मी के द्वारा फायरिंग की भी बात बताई गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.