घर में फांसी लगाकर युवक ने किया खुदकुशी ; घर में मचा कोहराम

घर में फांसी लगाकर युवक ने किया खुदकुशी ; घर में मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मोहल्ला में एक युवक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. इस घटना की जानकारी घरवालों को सुबह तब हुई, जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला. घर वालों ने जब उसके कमरे में जाकर झांका तो पता चला कि वह फंदे पर लटका हुआ है. जिसके बाद फंदे से उसे उतरा गया तो पाया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. यह देखकर घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी रामबाबू राय का पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है.

इस संदर्भ में पोस्टमार्टम के क्रम में मृतक के बड़े भाई सचेत कुमार ने बताया कि किसी भी तरह का कोई विवाद घर में नहीं था. किस कारण से फांसी लगाया है, यह संदेहास्पद है. वही मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार में मौके पर पहुंचकर घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया.

Loading

379
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़