CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत रीठ के टोला में करंट लगने से एक किशोर की मौत मौके पर हो गई. मृत किशोर की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के रीठ का टोला निवासी अमरजीत यादव के 16 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर पर पंखा बना रहा था. उसी बीच उसे करंट का तेज झटका लगा. जब तक परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह घर पर विद्युत पंखे में आई खराबी को ठीक कर रहा था. उसी बीच उसे करंट का तेज झटका लगा और जब तक वे लोग उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद घर वालों में मातम छाया हुआ है.