CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थानान्तर्गत ताजपुर गांव में घर के अंदर चुलाई शराब बनाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर मांझी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर वहां से कुल-120 लीटर देसी शराब जब्त कर 02 कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त सिलिंडर, चूल्हा व बर्तन आदि भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- ताजपुर, पासी टोला में डब्लु चौधरी एवं सन्नी चौधरी दोनों पिता- भरत चौधरी अपने घर में बड़े पैमाने पर देसी शराब का निर्माण कर रहे हैं. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मांझी पुलिस दल द्वारा ग्राम- ताजपुर स्थित उनके घर से कुल- 120 लीटर देशी शराब, 04 सिलिंडर, 02 चूल्हा, 13 प्लास्टिक ड्रम, 08 टीन का डब्बा को जब्त कर उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मांझी थाना कांड संख्या- 261/24 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं दोनों कारोबारियों डब्लु चौधरी व सन्नी चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जिनके पास से देशी शराब- 120 लीटर, सिलिंडर-04, चुल्हा-02, प्लास्टिक ड्रम-13, टीन का डब्बा-08 बरामद किया गया है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में मांझी थाना अध्यक्ष पु0अ0नि0 अमित कुमार राम एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.