GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वही पुलिस से इस मामले में संलिप्त महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. इस संदर्भ में बताया जा रहा है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक आईसक्रीम फैक्ट्री, पूजा नर्सरी हजीयापुर के पास भुली मियां के पत्नी उमरा खातुन के घर में अवैध देह व्यापार संचालन किया जाता है.
प्राप्त सूचना के आधार पर सत्यापन के लिए नगर थाना एवं QRT-C (नारायणी दल) द्वारा घटनास्थल पर जाकर घटना की पुष्टि की गई। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी गई. उक्त स्थान पर विधिवत छापेमारी करने पर रैकेट के संचालिका समेत तीन युवक को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ की जा रहीं है. वही घटना स्थल से कई आपत्ति जनक समान के साथ 7210 रुपया नगद बरामद किया. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज स्पेशल प्रभात ने बताया कि सूचना के आधार पर उसे घर में छापेमारी कर दे व्यापार का खुलासा किया गया है पुलिस गिरफ्तार लोगों से इस धंधे में से सन लिफ्ट लोगों के विषय में जानकारी हासिल कर रही है.