CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत पोखरेरा गांव में एक महिला का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. इस सूचना के बाद जैसे ही उसके मायके वाले वहां पहुंचे घर वालों ने विवाद के बाद लाठी-डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया. उस दौरान मायके के कुछ लोग चुटहिल हुए हैं. वही डंडे के प्रहार से तरैया थाना क्षेत्र के ही भलुआ गांव निवासी जयप्रकाश महतो जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद मायके वालों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तो ससुराल वालों वाले घर छोड़कर फरार हो गये.
मृत महिला जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरेरा गांव निवासी प्रकाश महतो की 25 वर्षीय पत्नी रूबी देवी बताई गई है. जिसका मायका भी उसी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में है. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार वाले भागे-भागे उसके घर पहुंचे, लेकिन ससुराल वालों ने घर में घुसने नहीं दिया. जिसके बाद विवाद हुआ और ससुराल वालों ने लाठी-डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया. उस दौरान जयप्रकाश महतो का सिर फटने के कारण वह जख्मी हुआ. जिसके बाद मृतका के मायके वालों के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. तब तक उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. बताया जा रहा है की मृत महिला को दो बच्चे हैं और बात-बात में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. उसके मायके वालों का आरोप है कि फंदा लगाकर उसकी हत्या की गई है.