CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फर्जी तरीके से संचालित गरीब सेवा सदन ने एक गरीब महिला की जान ले ली है. बताया जा रहा है उस गरीब सेवा सदन में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं रहता है और कंपाउंडर के द्वारा ही पूरे नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है. आज जैसे ही एक गरीब प्रसवपीड़िता की उपचार के दौरान मौत हुई, नर्सिंग होम संचालक बोर्ड बैनर हटाकर नर्सिंग होम में तालाबंदी कर फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत शिव बाजार लेबर चौक से दक्षिण स्थित संकीर्ण गली में एक घर के अंदर ही गरीब सेवा सदन नाम से नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था. यहां छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्यामचक निवासी बबलू कुमार राय की पत्नी 24 वर्षीय पूजा देवी को भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान स्थिति बिगड़ने पर गरीब सेवा सदन के संचालकों के द्वारा उन्हें एंबुलेंस बुलाकर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया,
लेकिन वहां से निकलने के बाद जब परिजनों को आभास हुआ कि पूजा देवी नहीं है तो उन लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से जांच कराई तो पता चला कि वह मर चुकी है. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. फिर परिजन शव लेकर सीधे गरीब सेवा सदन पहुंचे, जहां सभी कमरे में तालाबंदी कर नर्सिंग होम संचालक और कथित तौर पर चिकित्सक सह कंपाउंड फरार हो चुका था. जिसके बाद परिवार वालों ने इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई. सूचनाके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
2 वर्ष पहले पूजा की हुई थी शादी
मृत महिला पूजा देवी के परिवार वालों ने बताया कि 2 वर्ष पहले ही उसकी शादी शहर के श्यामचक मोहल्ला निवासी बबलू राय के साथ हुई थी. सब कुछ ठीक-ठाक था. वह 3 महीने की गर्भवती थी. जिसको लेकर वह अपने मायके नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला चली गई थी. वहीं से उसे जांच और उपचार के लिए छपरा शहर के शिव बाजार लेबर चौक से दक्षिण स्थित गरीब सेवा सदन में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद उसके पति बबलू राय भी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी के बाद रोना-पीटना लग गया. उस दौरान परिवार वालों ने बताया कि सेवा सदन का संजय कुमार डायरेक्टर है और हरेंद्र राय के द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है, जो कि पहले कंपाउंड्री करता था.
उसके द्वारा बताया गया कि बाहर से डॉक्टर वहां उपचार करने के लिए आते हैं. स्थिति जो भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदस्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. वही इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.