घर में घुस अपराधियों ने सास-बहू से की लूटपाट ; जांच में जुटी पुलिस

घर में घुस अपराधियों ने सास-बहू से की लूटपाट ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली गांव में बाइक सवार चार अपराधियों के द्वारा घर में घुसकर सास-बहू से लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और 100 डायल पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है. इस मामले में बहरौली कुंवर टोला गांव निवासी कैलास साह के पुत्र बसंत साह ने बताया कि उनकी बहरौली बाजार पर चाय-मिठाई की दुकान हैं. 11 दिसम्बर की रात करीब 8 बजें घर से फोन आया कि घर में घुसकर अपराधियों ने पत्नी सुनीता देवी और मां लाखपति देवी पर कट्टा और चाकू भिड़ा घर में लूटपाट किया हैं. उन्होंने बताया कि बक्से में रखें सोने-चांदी के आभूषण और चालीस हजार नकद लूट कर फरार हो गए हैं. जिसके बाद उनकी सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Add

वहीं, संबंध में उनकी पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उनकी सास कुछ कार्य से घर से बाहर निकली थी. उसी बीच बाइक से अपराधी पहुंचे और जबरन घर में घुस गए. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा घर में लूटपाट शुरू की गई. उनके द्वारा हाथ में कट्टा और चाकू लेकर उन्हें धमकाया गया. जिसके बाद घर से 40 हजार रुपए लूटकर बाहर निकले तो उन लोगों ने उनके घर से बाहर निकलने पर शोर मचाया तो वे लोग पुनः घर में पहुंचे और कट्टा तानकर बोला कि शोर मचाने पर मार देंगे. उनके जाने के बाद इस घटना की सूचना उनके द्वारा पति और पुलिस को दी गई. वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़