CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव स्थित एक घर में घुसे चोर को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई के बाद थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि शेरपुर गांव निवासी अधिवक्ता अनंत नागदेव के एक पड़ोसी के घर के बाहर बनी सीढियो से होकर छत के रास्ते एक चोर अंदर दाखिल हो गया. जिसकी जानकारी घरवालों को तब हुई जब घर के दीवाल पर टंगे शीशे से चोर जा टकराया और शीशे टूटने की आवाज हुई. तब परिवार के सदस्य जाग उठे और शोर मचाकर चोर को पकड़ लिया.
जिसके बाद आस पास के लोग भी जमा हो गए व चोर की जमकर धुनाई कर दी. तब परिवार के सदस्यों के द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. इस मामले में गृहस्वामी अधिवक्ता के मुताबिक इस संबंध में लिखित सूचना स्थानीय थाने को दी गई है. वहीं इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है. जिसे अत्यधिक मारे पीटे जाने के कारण उसकी स्थिति नाज़ुक हो गई थी, जिसका ईलाज कराया जा रहा है. उस युवक के परिजन भी थाने पर आए थे. मामले की जांच की जा रही है.