घर में सोते रह गए गृह स्वामी चो’रों ने लाखों के समान पर कर दिया हाथ साफ

घर में सोते रह गए गृह स्वामी चो’रों ने लाखों के समान पर कर दिया हाथ साफ

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले की डोरीगंज थाना अंतर्गत बदलपुर गांव में चोरों ने घर में सो रहे गृह स्वामी के कमरे के दरवाजे का कुंडी बाहर से लगाने के बाद लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की जानकारी घर वालों को सुबह में हुई जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. पीड़ित गृह स्वामी छपरा सदर ब्लॉक के डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित बदलपुर उत्तर टोला निवासी सिविल कोर्ट पेशकार रघुवंश सिंह व उनका भाई हरबंस सिंह बताये गये हैं. इस घटना के संबंध में हरबंस सिंह ने बताया कि वह अपने ससुराल गए हुए थे. घर पर उनका भतीजा और दो महिला ही रह गई थी.

चोर रात्रि में घर में घुस महिला के घर का दरवाजा बंद कर दिया और अलमारी का लॉकर तोड़ने के बाद बक्सा का कब्जा उखाड़ कर गहना और नकद ले भागने में कामयाब हो गए. वहीं घर में सोये रवि कुमार ने बताया कि रात्रि 2:00 बजे वह बाथरूम करने के लिए उठा उस समय माहौल शांतिपूर्ण था. उसके उपरांत सोने के बाद कब घटना को अंजाम दिया गया या किसी को पता नहीं. बताया जा रहा है कि घर से करीब 50000 नकद और 9 थान आभूषण के साथ अन्य सामान व कुछ जरूरी कागजात भी चोरी गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़