घर में सोते रह गए लोग और चोरों ने नकद एवं आभूषण समेत ढाई लाख की कर ली चोरी ; खेत में मिला खाली बैग

घर में सोते रह गए लोग और चोरों ने नकद एवं आभूषण समेत ढाई लाख की कर ली चोरी ; खेत में मिला खाली बैग

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपुर गांव निवासी सत्यनारायण तिवारी के घर शादी का तैयारी चल रही थी. घर के लोग दूसरे कमरे में सोए थे, तभी चोरों ने दूसरे कमरे के अलमारी से ₹61 हजार नकद एवं आभूषण समेत कुल ढाई लाख रूपए मूल्य की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित सत्यनारायण तिवारी ने बताया कि दिसंबर माह में उनकी पुत्री की शादी होने वाली है. घर में जोर-शोर से शादी की तैयारी चल रही है. बीती रविवार की रात वहलोग पूरा परिवार खाना खा कर एक रूम में सोने चले गए.

जिस रूम में सोए हुए थे उससे सटे एक रूम में अलमीरा रखा हुआ था. जिसमें घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री के ससुराल से गिफ्ट के रूप में कुछ आभूषण मिला था और कुछ पत्नी का था जिसे अलमारी में रखा गया था, वह सबकुछ चोरी हो चुका है. जिसमे तीन जोड़ी पायल तीन सौ ग्राम, अंगूठी चार पीस बीस ग्राम, गले का चेन दस ग्राम, कान का टॉप्स 12 ग्राम दो पीस, जमीन का कागजात, वस्त्र और इकसठ हजार रुपए शामिल है. इस घटना की जानकारी रात लगभग तीन बजे लगी.

उस वक्त मेरे एक पुत्र को शौच लगा तो वह रूम से बाहर निकलना चाहा तो रूम बाहर से बंद निकला. जब दूसरे गेट पर गया तो वह भी बंद था. जिसके बाद हमको आकर बताया जिसपर हम गए तो देखे सभी गेट बाहर से बंद हैं. जिसके बाद धक्का देकर गेट को खोला गया. तब पता चला कि अलमीरा से नकट एवं सभी आभूषण गायब है. जिसके बाद शोर मचाया तो आस पास के लोग जुटे और 112 पर पुलिस को सूचना दी गई.112की टीम आई और घटना स्थल का मुआइना करते हुए फोटो वीडियो बनाया. जांच के क्रम में घर से कुछ दूरी पर झाड़ी में आभूषण का खाली डब्बा फेंका हुआ पाया गया. जिसके बाद थाना पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़