घर वालों को बंधक बना लाखों की डकैती मामले की जांच करने पहुंचे एसपी ; दिया आवश्यक दिशा निर्देश

घर वालों को बंधक बना लाखों की डकैती मामले की जांच करने पहुंचे एसपी ; दिया आवश्यक दिशा निर्देश

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के कोपा थानान्तर्गत बसडिला ग्राम में बीते 27 अक्टूबर की देर रात्रि एक दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे हथियारबंद डकैतों ने घर वालों को बंधक बनाकर लाखों रुपए का डाका डाला था. इस मामले की जांच के क्रम में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष आज घटना स्थल पर पहुंचे जहां घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद उनके द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए डकैतों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी का दिशा-निर्देश दिया.

बता दें कि बीते 27 अक्टूबर की देर रात्रि एक दर्जन से अधिक डकैतों के द्वारा कोपा थाना अंतर्गत बसडिला गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे के घर पर जमकर उत्पाद मचाया. डकैतों ने घर में रखे सभी अलमीरा को खंगाल और उसमें से लाखों रुपए मूल्य के गहने सहित नकद दो लाख रुपया लूट लिया. डकैत इतने निडर थे कि नकद रुपए को आंगन में बैठ कर आराम से गिन भी रहे थे. उस दौरान आधा दर्जन डकैत घर के बाहर रेकी कर रहे थे. वहीं शेष घर में घुसकर लूटपाट कर रहे थे. डकैतों ने गहने, रुपए तथा कपड़े भी साथ लेते गए. वे छत के रास्ते से आंगन में उतरकर मेन दरवाजा खोल लिए.

वहीं हल्ला करने पर सभी परिजनों का मोबाइल भी छीन लिया. वहां करीब एक घंटा तक डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना के बाद परिजन अब भी डरे सहमे है. घटना की सूचना पर रविवार की दोपहर मुख्यालय डीएसपी राजकिशोर सिंह श्वान दस्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली थी. जिसके बाद आज एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़