CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा प्रखंड क्षेत्र स्थित गंडकी नदी पर पुल बनाने से पहले ही नवनिर्मित डायवर्सन बह गया. लाखों की लागत से बने इस डायवर्सन के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ गई है. इस डायर्वसन के टूट जाने से कई गांवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक मुख्यालय, गड़खा थाना व विधायलय का संपर्क टूट गया है. अब गांव वालों को चंद कदम की दूरी को तय करने के लिए चार से पांच किलोमीटर तय करना पड़ रहा है. का सको लेकर घूम कर जाना पड़ता पर रहा है जबकि गड़खा बाजार हमेशा जाम रहता है.

जिससे लोगो को दोगुना समस्या के समाना करना पर रहा है. बताया जा रहा है कि गंडकी नदी पर बना लाखों का यह डायर्वसन देखते ही देखते पानी में बह गया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के समय में ही डायवर्सन बनाने में कोताही बरती गई थी और घटिया तरीके से उसे बनाया गया था. जिसके कारण यह डायवर्सन देखते ही देखते बह गया है. ऐसी स्थिति में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले में पूर्व मुखिया पति अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि डायवर्सन के टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. डिवोशन के टूटने का मुख्य कारण घटिया निर्माण है. जिसको लेकर उनके द्वारा सारण जिला अधिकारी अमन समीर को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और तत्काल ग्रामीणों के लिए डायवर्सन को ठीक करने की मांग की गई है.

![]()

