CHHAPRA DESK – छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में मेला घूम कर लौट रहे एक किशोर को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. हालांकि उसके साथ मौजूद अन्य किशोर बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के बाद जैसे ही सूचना परिवार वालों को मिली कोहराम मच गया. मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के मरीहचक साढवारा गांव निवासी शालिग्राम का 16 वर्षीय पुत्र देव कुमार राय बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात वह मेला घूम कर अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. तभी दरियापुर थाना अंतर्गत केवटिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा.
जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.