गिरफ्तारी के बाद अ’पराधी ने पुलिस का पि’स्टल छीन उसी पर कर दिया फा’यर ; पुलिस ने खदेड़कर दो अ’पराधियों को मा’री गो’ली

गिरफ्तारी के बाद अ’पराधी ने पुलिस का पि’स्टल छीन उसी पर कर दिया फा’यर ; पुलिस ने खदेड़कर दो अ’पराधियों को मा’री गो’ली

MUZAFFARPUR DESK – मुजफ्फरपुर हाइस्कूल शिक्षक गोपाल कुंवर व जेई मो हारीश की हत्या करनेवाले अपराधियों से चंदन बखरी में पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो अपराधियों की पैर में गोली लगी है. पुलिस दोनों अपराधी की योजना बनाते हुए बीती रात गिरफ्तार किया था. थाना लाते समय कुछ दूर पहले अपराधियों ने शौच जाने का बहाना करके गाड़ी से नीचे उतरा, फिर दारोगा बिट्टू कुमार का पिस्टल छीनकर उनपर गोली चला दी. हालांकि, दारोगा के छिपने के कारण गोली पुलिस जीप में जाकर लगी. तब पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की. जिसमें दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है.

जख्मी हालत में उनको इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां, उनकी पहचान अहियापुर के मुरादपुर दुल्लाह के पंकज कुमार व बोचहां थाना क्षेत्र के माहपुर के विकास कुमार के रूप में किया गया है. वहीं उनकी निशानदेही पर शिक्षक की हत्या करने में शामिल तीसरे अपराधी को भी चिन्हित कर लिया गया है. वह सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही का सूरज कुमार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दोनों हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू, दोनों मृतक का लूटा गया मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल की गयी बाइक, घटना के समय अपराधियों के द्वारा पहने गए कपड़े और 600 रुपये नकदी बरामद कर लिया गया है.

मुठभेड़ में जख्मी अपराधी दोनों अपराधियों का काफी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कुख्यात पंकज कुमार के खिलाफ काजीमोहम्मदपुर, अहियापुर व सदर में आठ प्राथमिकी जो लूट, हत्या, छिनतई की दर्ज है. वहीं, विकास कुमार के खिलाफ नौ एफआइआर दर्ज है.एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोबरसही- पावर हाउस चौक रोड में आर्मी कैंटीन के समीप बीते एक जून को दिल्ली के एक निजी कंपनी में पोस्टेड जेई मो. हरीश की लूटपाट के दौरान चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों ने उनसे करीब 70 हजार नकदी, एक ट्रॉली बैग व मोबाइल लूटा था.

फिर, तीन जून की अहले सुबह अहियापुर चौराहा के पास लूटपाट के दौरान हाइस्कूल के शिक्षक गोपाल कुंवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया था. इसमें एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर टू विनिता सिन्हा, डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता, अहियापुर व काजीमोहम्मदपुर थानेदार को शामिल किया गया.

पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर दोनों घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक किया, मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी.इस बीच विशेष पुलिस टीम ने बुधवार की देर रात दोनों अपराधियों को चंदन बखरी में अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उनको लेकर थाना लाने के क्रम में एनएच – 57 पर चंदन बखरी के पास अपराधी विकास कुमार ने शौच जाने का बहाना बनाकर गाड़ी से नीचे उतरा. इसके बाद दारोगा बिट्टू कुमार का हथियार छीनकर उसके ऊपर गोली चला दी. हालांकि, पुलिस जवान ने छिपकर जान बचायी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी है. इसमें दोनों अपराधी पंकज कुमार व विकास कुमार को दायें पैर में गोली लगी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़