गर्लफ्रेंड की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया ; 5 दिन बाद झाड़ी से मिला शव

गर्लफ्रेंड की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया ; 5 दिन बाद झाड़ी से मिला शव

GOPALGANJ DESK –   बिहार के गोपालगंज जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां सनकी प्रेमी ने ही अपनी गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया. घटना जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव का है. इस बात का खुलासा 5 दिन बाद तब हुआ है जब उसका शव झाड़ी से बरामद किया गया. आरोपी को शक था कि वह किसी और से बात करती है. 21 अप्रैल को उसने प्रेमिका को मिलने बुलाया और दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद उसने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी.

Add

इतना ही नहीं पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया. साथ ही, उसका मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. बता दें कि 23 अप्रैल को झाड़ी से युवती का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव निवासी बृजकिशोर राम (27) और उसके ममेरे भाई के रूप में हुई है. पुलिस ने तालाब से टूटा मोबाइल बरामद कर लिया है.

मृत युवती जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव निवासी शिवदयाल राम की 20 वर्ष के पुत्री सुधा कुमारी बताई गई है. इस मामले में मृतका के परिजनों ने बताया कि सुधा 21 अप्रैल की सुबह मोबाइल लेकर शौच के लिए घर से निकली थी. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 23 अप्रैल को परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं 25 अप्रैल की शाम एक ग्रामीण लीची के बाग के पास शौच के लिए गया। जहां उसे तेज दुर्गंध आई तो उसने अन्य ग्रामीणों को बुलाया. झाड़ियों में जाकर देखा तो वहां सुधा का शव मिला. शव की हालत बेहद खराब थी. चेहरा काला पड़ चुका था और उसका शरीर भी फूल गया था.

कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा दिया. पुलिस ने युवती के कॉल डिटेल्स को जब खंगाला तो घटना के दिन लड़की और अभियुक्त के बीच बातचीत हुई थी.

 

Loading

49
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़