CHHAPRA DESK – सारण में पारा 44 डिग्री चढने के साथ ही डायरिया का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत गोदना गांव में डायरिया के कारण अब तक जहां तीन मौतें हो चुकी है, वही करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग आक्रांत हैं. जिनमें करीब दर्जन भर पीड़ितों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में तो अन्य सभी का उपचार रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं. वहीं मृतको में रिविलगंज
नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना निवासी अब्बास खान का 15 वर्षीय पुत्र शाहिद खान, 65 वर्षीय प्रभु राय तथा पंकज पंडित की 32 वर्षीय पत्नी किरण देवी शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किए जाने वाले मरीजों में गोदना निवासी 14 वर्षीय मनीषा यादव, 12 वर्षीय शिवानी कुमारी, 7 वर्षीय नंदन कुमार, 30 वर्षीय बच्चा देवी, 45 वर्षीय सरिता देवी, 24 वर्षीय श्रद्धा देवी एवं 15 वर्षीय माया कुमारी शामिल है. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अन्य डायरिया पीड़ितों का उपचार चल रहा है.
वही अचानक डायरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, वही छपरा सदर अस्पताल में भी विशेष व्यवस्था बनाई गई है. इस मामले में रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर करीब 70 से 80 डायरिया के मरीज पाए गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. जिसमें आज एक मौत हुई है.