GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के भोरे थाना अंतर्गत खजुराहा में बीते महीने आजाद पेंटर की दुकान गोलीबारी मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है. उसे मामले में पुलिस ने लाइनर एवं शूटर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते माह भोरे थाना क्षेत्र के नोनिया छपरा गांव निवासी तुलसी सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह पर अपराधियों ने गोली चलाई गई थी. जिस संबंध में भोरे थाना कांड संख्या 172/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देशन एवं अनु०पु०पदा० हथुआ के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड में शामिल शूटर नागेन्द्र यादव तथा लाइनर झूना मिश्रा उर्फ परितोष मिश्रा, शम्भू पाण्डेय एवं उमाशंकर गुप्ता को 02 दसी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस एवं स्कॉर्पियो के साथ ईमिलिया से गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है.