CHHAPRA DESK – बिहार के भोजपुर जिले के एक जीप ड्राइवर ने गोली लगने के बाद हिम्मत का परिचय देते हुए न केवल उसी अवस्था में पांच किलोमीटर जीप चलाई बल्कि उस जीप पर सवार लोगों की जान भी बचाई. बताया जा रहा है कि तिलक समारोह से लौटने के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने चालक को गोली मार लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन गोली लगने के बाद भी चालक जीप गति बढ़कर भाग निकलने में सफल रहा. आम तौर पर देखा जाता है कि गोली लगने के बाद व्यक्ति भय से बेहोश हो जाता है, लेकिन बिहार के भोजपुर जिले के एक जीप ड्राइवर ने गोली लगने के बाद हिम्मत का परिचय देते हुए न केवल उसी अवस्था में पांच किलोमीटर जीप चलाई बल्कि उस जीप पर सवार लोगों की जान भी बचाई.
अब यह घटना इस क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के भोजपुर जिले का है जहां झहुआ गांव के पास बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मार दी. जख्मी ड्राइवर की पहचान धोबहां थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव के रहने वाले छबेनाथ पासवान के 48 साल के बेटे संतोष के रूप में हुई है. तिलक समारोह से लौटने के दौरन ड्राइवर संतोष ने बताया कि वह धोबहां थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव निवासी मिठू साव की बेटी के तिलक समारोह में भाग लेने के लिए 15 लोगों को लेकर बहरोनपुर थाना क्षेत्र के रामदतही गांव गए हुए थे. तिलक समारोह का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोगों को वापस अपनी जीप में बैठाकर लौट रहे थे. तभी बिहिया थाना के झहुआ गांव के पास देर रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
पेट में गोली लगने से संतोष का काफी खून बह रहा था और उन्हें असहनीय दर्द भी हो रही थी. इधर बदमाश भी बाइक से पीछा कर रहे थे. ऐसे हालातों में संतोष ने कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाई और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की. इसके बाद वह वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया. इसके बाद संतोष को अस्पताल ले जाया गया और इलाज कराया गया. जख्मी चालक ने बताया कि नौ की संख्या में तीन बाइक पर सवार बदमाश थे और सामने से वह लोग आ रहे थे. आते ही गाड़ी रुकवा दी और गोली मार दी. गोली क्यों मारी, यह जानकारी नहीं है. हम किसी को जानते भी नहीं हैं.
आरोपियों की तलाश की जा रही
पुलिस जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ ) राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना करीब रात के बारह-एक बजे के बीच की है, जहां एक जीप चालक को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है. फिलहाल जख्मी चालक की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौके पर डीआईयू और एफएसएल की टीम पहुंच छानबीन कर रही है इसके साथ ही साक्ष्य जुटाने में भी लगी हुई है.उन्होंने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जख्मी और उनके साथ के लोग तिलक समारोह में शामिल होकर कमांडर जीप से अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच दो बाइक पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हत्या की नीयत से चालक पर फायरिंग की गई है. जिसमें वह जख्मी हो गए हैं. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से छानबीन कर मामले का पता लग रही है इसके साथी इसमें शामिल अपराधियों को समाप्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.