GOPALGANJ DESK – गोपालगंज समाहरणालय सभागार में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने अपने अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही डीसीएलआर को निर्देश देते हुए कहा कि दो हेलीपैड के लिए शहर के आसपास जहां ऊंचे भवन नहीं हो ऐसी भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव दें.
इसके अलावा उन्होंने सभी प्रकार की योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने संबंधित मामलों के लिए संबंधित अनुमंडल के डीसीएलआर स्वयं समीक्षा कर इसकी संपूर्ण जानकारी रखेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा किए जाने वाले समीक्षा में स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित कराने की बात कही. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया गया कि भूमि हस्तांतरण जिसमें 5 एकड़ से कम भूमि की आवश्यकता वाली योजनाओं के अभिलेख संबंधित अंचलाधिकारी प्रस्तावित भूमि के फोटो के साथ योजनाओं के प्रस्ताव संबंधित डीसीएलआर स्वयं जांच कर प्रस्तुत करेंगे.
नहीं तो प्रस्ताव रद्द कर दिया जाएगा. 5 एकड़ से ऊपर भूमि की आवश्यकता वाले योजनाओं से संबंधित जांच अपर समाहर्ता राजस्व अथवा जिलाधिकारी के माध्यम से किया जाएगा. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं में भूमि संबंधित समस्या के लिए संबंधित अंचलधिकारी को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। डीएम द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी अथवा उनके किसी प्रतिनिधि की बैठक में अनुपस्थिति पर पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए. इसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनकी अनुपस्थिति से कई महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं.
बैकुंठपुर प्रखंडके दिघवा दक्षिण पंचायत सरकार भवन पूर्व प्रस्तावित जमीन से संबंधित समस्या पर जिलाधिकारी द्वारा डीसीएलआर एवं अंचल अधिकारी बैकुंठपुर को निर्देश दिया गया कि इसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए. जिलाधिकारी ने खेलो इंडिया के लिए समीक्षा के। दौरान मिंज स्टेडियम के मरम्मती एवं आधुनिकरण के लिए आर्किटेक्ट के माध्यम से सर्वेक्षण कराकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.