GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरे बाजार से एक युवती का Kidnap (अपहरण) किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के मोतीपुर निजामत निवासी जायराम राम की पुत्री स्वीटी कुमारी (काल्पनिक नाम) बीते 31 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे अपने घर से रुपए निकालने के लिए भोरे बाजार गई थी. जहां से वह वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद स्वीटी कुमारी (काल्पनिक नाम) की मां अनीता देवी तथा घर के अन्य सदस्य जब भोरे पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचे तो वहां उसकी साइकिल पड़ी हुई मिली.
उसके बाद अनीता देवी के मोबाईल नम्बर पर एक फोन आया कि तुम्हारी लड़की मेरे पास सही सलामत है. फोन करने वाला व्यक्ति कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंजरिया ढेबवा निवासी नंदलाल साह का पुत्र रवीश कुमार था. जिसके बाद उसकी मां अनीता देवी ने भोरे थाना मे रवीश कुमार के विरुद्ध उनकी पुत्री को बहला फुसला कर शादी की नीयत से Kidnap (अपहरण) का मामला दर्ज कराया है. पुलिस प्रशासन ने मामला को दर्ज कर जांच कर रही है.