गोपालगंज के युवक की छपरा में ट्रेन से गिरकर मौत ; परिवार में मातम

गोपालगंज के युवक की छपरा में ट्रेन से गिरकर मौत ; परिवार में मातम

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK –  सारण जिलांतर्गत छपरा-थावे मुख्य मार्ग स्थित कर्ण कुदरिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद वहां लोगों की भी एकत्रित हो गई. वहीं सूचना के बाद मशरक थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. मृत युवक का शव स्टेशन के कर्ण कुदरिया गांव से दक्षिण पोल संख्या 53/15 के समीप से बरामद किया गया है. जिसके बाद मृत युवक की पहचान गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत हमीदपुर गांव निवासी टीमल राम के 25 वर्षीय पुत्र चंदीप कुमार के रूप में की गई.

जिसके बाद इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पिटते छपरा पहुंचे, जहां स्थानीय मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

 

Loading

48
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़