गोपालगंज लोकसभा सीट पर नामांकन के लिए गधा पर पहुंचे प्रत्याशी बने चर्चा का विषय

गोपालगंज लोकसभा सीट पर नामांकन के लिए गधा पर पहुंचे प्रत्याशी बने चर्चा का विषय

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज में गधा पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी अब चर्चा का विषय बने हुए हैं. वैसे नामांकन करने जाते देखा काफी लोगों की भीड़ भी जुट गई. बता दें कि गोपालगंज में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होना है. नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से 06 मई तक है. वही आज शुक्रवार को नामांकन के पांचवें दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे. प्रत्यासी का नाम सत्येंद्र बैठा है. नामांकन करने आये सत्येंद्र बैठा ने कहा कि वे गधा पर बैठकर नामांकन करने इस लिए आये है कि गोपालगंज की जनता को नेता मूर्ख समझते है.

जीतने के बाद जनता का हाल चाल तक नही पूछते है. जनता को नेता गधा समझते है. लेकिन, अब जनता जाग चुकी है. नेता लोग जनता को मूर्ख समझना बंद करे. निर्दलीय प्रत्यासी ने कहा कि वे गोपालगंज से जीतकर जब लोकसभा जाएंगे तो सबसे पहले वर्षो से बंद पड़े सासामुसा चीनी मिल को फिर से चालू करने का काम करेंगे. गोपालगंज में लॉ कॉलेज, यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे. आयुर्वेद अस्पताल और सारण बांध को पीसीसी करने का काम करेंगे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति