गोपालगंज में मछुआरों पर फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली, 6 लोग हुए घायल

गोपालगंज में मछुआरों पर फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली, 6 लोग हुए घायल

GOPALGANJ DESK –      बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत गंडक नदी से मछली मारने के विवाद को लेकर रविवार की देर शाम मछुआरों पर कई राउंड गोलियां चली. घटना जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बाघवार गांव की है. गोलीबारी की इस घटना में दो मछुआरे गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि चार अन्य मछुआरों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सभी जख्मी मछुआरों को इलाज के लिए सिधवलिया सीएचसी से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

गोली लगने से घायल मछुआरों की पहचान नागेंद्र साहनी और चंदन कुमार के रूप में की गई है. जबकि मारपीट में इनके साथी राजेश्वर सहनी, चंदा देवी, हरि सहनी और जीतेश कुमार जख्मी हैं. वहीं इस घटना की सूचना पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस और डायल-112 मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. विवाद का कारण नदी में मछली मारना बताया जा रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़