GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र से अचानक गायब हुई चार लड़कियों को पुलिस ने गोरखपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में गोपालगंज एसपी ने बताया कि बीती रात्रि 10:30 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि मांझागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पथरा एवं कर्णपुरा की 04 नाबालिग लडकियां (जो कक्षा 10 वीं की छात्रा है) शाम में ट्यूशन जाने के बाद से वापस नहीं आई हैं. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा रहा. वहीं सूचना के बाद मांझागढ़ थाना पुलिस ने सभी संभावित स्थलों पर खोजबीन किया. जिसके बाद तकनीकी सूचना के आधार पर अवध असाम एक्सप्रेस से सिवान से गोरखपुर की तरफ जाने की सूचना का पुष्टि हुई.
तत्पश्चात ट्रेन रनिंग स्टेट्स एवं मोबाईल टावर लोकेशन को मैच कराते हुए चारों लड़कियों को 04 घंटे के अंदर सुरक्षित गोरखपुर जंक्शन से बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि एक छात्रा को किसी बात को लेकर उसकी मां के द्वारा डांट दिया गया था. जिससे वह नाराज होकर घर से निकल गई थी तथा उसके साथ पढने वाली तीन अन्य लड़किया भी साथ चली गई. सभी लड़कियों को गोरखपुर रेल पुलिस की मदद से बरामद कर उन लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.