“गौशाला या गर्त-शाला” गोपाष्टमी पर हिरानी बाग गौशाला में सन्नाटा देख ग्रामीणों ने जताया आक्रोश ; राशि का हो रहा बंदरबाट

“गौशाला या गर्त-शाला” गोपाष्टमी पर हिरानी बाग गौशाला में सन्नाटा देख ग्रामीणों ने जताया आक्रोश ; राशि का हो रहा बंदरबाट

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के इकलौते हिरानी बाग गौशाला में गोपाष्टमी के दिन भी सन्नाटा देख ग्रामीण ने आक्रोश जताया है. ग्रामीणों का आरोप है कि हिरानी बाग गौशाला के अध्यक्ष गौशाला को गर्तशाला में ले जा रहे हैं. गोपाष्टमी के दिन भी गौशाला पूरी तरह उपेक्षित रहा और यहां रखे गाय को को भरपेट चारा तक नहीं मिला. बताते चलें कि हिरानी बाग गौशाला के पास 26 बीघा जमीन है. जिसमें करीब 20 से 25 गाय को रखा गया है और शेष जमीन पर बटाई से खेती-बाड़ी कराई जाती है. लेकिन किसी भी गाय को भरपेट चारा नसीब नहीं हो पता है. जिसके कारण यहां रखे गए गायों की स्थिति बहुत दयनीय है.

बता दें कि अब तक हिरानी बाग गौशाला में गोपाष्टमी के दिन गौ पूजन के साथ कुश्ती का मुकाबला भी होता था. लेकिन धीरे-धीरे यह सब कुछ पुरानी बातें हो गई. और तो और आज गोपाष्टमी के दिन यहां रखे गए गाय को भरपेट चारा भी नसीब नहीं हुआ. जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला है. ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला को मिलने वाले अनुदान तो अनुदान यहां के जमीन को भी बटाई रखकर सदस्य धनोपार्जन कर रहे हैं. जबकि, यहां की गायों को भरपेट चारा भी नसीब नहीं हो पा रहा है.

Loading

67
E-paper