गहन पुनरीक्षण का द्वितीय चरण सफलता पूर्वक हुआ संपन्न : जिलाधिकारी

गहन पुनरीक्षण का द्वितीय चरण सफलता पूर्वक हुआ संपन्न : जिलाधिकारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दावा आपत्ति समाप्ति तिथि पर आज सोमवार को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के भीतर जिले में कुल 45715 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें नए नाम जोड़ने के कुल 21268 फॉर्म-6, विलोपन हेतु 9226 फॉर्म-7 और सुधार, स्थानांतरण या इपिक प्रतिस्थापन के लिए कुल 15221 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 25 सितंबर तक निर्वाचक निबंध पदाधिकारियों के द्वारा सभी दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा.

27 सितंबर को अंतिम निर्वाचक सूची की जांच और आयोग से प्रकाशन की अनुमति प्राप्त की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाम जोड़ने, विलोपन या सुधार एक सतत प्रक्रिया है. यह अंतिम निर्वाचक सूची प्रकाशित होने के बाद भी चलती रहेगी. कोई भी व्यक्ती बीएलओ के माध्यम से ऑफ लाइन या स्वयं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जदयू के प्रभाष शंकर, कांगेस के फिरोज अख्तर, रालोसपा के डॉ अशोक कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Loading

79
E-paper प्रशासन