ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग मंत्री ने जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की ; पदाधिकारियों को दिया निर्देश

ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग मंत्री ने जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की ; पदाधिकारियों को दिया निर्देश

SARAN DESK –  बिहार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा आज जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई. उनके द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी योजना का क्रियान्वयन ससमय कराया जाये. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि का भुगतान कराते हुए सभी आवासों को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. सर्वे के तहत जिन परिवारों का नाम जोड़ा गया है,

उन सभी का सत्यापन 15 जनवरी 2025 तक कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. वहीं मनरेगा योजना अंतर्गत जिन परिवारों के द्वारा काम की मांग की गई है उन्हें एक सप्ताह के अंदर काम उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिन परिवारों को पूर्व में प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है  उन्हें एक माह के अंदर भुगतान कराने का निर्देश जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वछता समिति सारण को दिया गया.

जिला परिवहन पदाधिकारी सारण को सभी विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं का ससमय कार्यान्वयन एवं निष्पादन का निदेश दिया गया. बैठक में प्रभारी उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा पीओ सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़