ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने समाहरणालय सभागार में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने समाहरणालय सभागार में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

 

CHHAPRA DESK –  बिहार सरकार, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली योजना, जीविका इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक में आवास योजनाओं के तहत लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए ससमय आवास निर्माण पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. वैसे लाभुक जिन्हें आवास बनाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है,

उन्हें चिन्हित करते हुए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता के तहत भूमि क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत वैसे लाभुक जिनके द्वारा शौचालय का निर्माण करा लिया गया है, उनके खाते में 12000 रू की प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निदेश दिया गया.मनरेगा अंतर्गत शत प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने तथा ससमय मजदूरों के खातों में मजदूरी का भुगतान करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निदेशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत आवासों के तहत निर्मित कराये जा रहे आवास योजना के लाभुकों के खाता में मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी का भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत सार्वजनिक कुंओ, तलाबों इत्यादि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उनका सौन्दर्यीकरण कार्य कराने तथा सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण कराने का निदेश दिया गया. जीविका के तहत परम्परागत रोजगार करने वाले व्यक्तियो का कलस्टर बनाकर उन्हे जीविका के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. उक्त समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, मंत्री के आप्त सचिव अखिलेश कुमार, लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन के निदेशक क्यूम अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति, जिला मिशन प्रबंधक, JJHM, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे.

 

Loading

67
E-paper