Gopalganj DESK- गोपालगंज जिला के नगर थाना काण्ड सं0 260/25, 305 बी0एन0एस0 (गृहभेट्न) में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया है. इस मामले में चोरी के कांड के तीन अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का माल बरामद किया गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरार मोड़ वार्ड नं0 28 निवासी राजा कुमार, अफताब अली और तुफानी कुमार को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी सभी साकिन थाना नगर जिला के आरार मोड़ वार्ड नं0 28 बंद गिट्टी के प्लांट से हुई है. जिनके निशानदेही पर चोरी गई पानी मोटर, एल0ई0डी0 टी0वी0 एवं 02 ए०टी०एम० कार्ड बरामद किया गया है.