CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी का माल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जिले के परसा थानान्तर्गत चोरी गयी सामान बरामद कर चोरी की घटना कारीत करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि परसा थाना को 01 महिला के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उसके पड़ोसी डेरनी थाना क्षेत्र के पुर्दिलपुर गांव निवासी गोलू कुमार के द्वारा दो संगीत बजाने वाली मशीन को चोरी कर लिया गया है.
इस सन्दर्भ में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर परसा थाना कांड संख्या-402/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया. अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त दोनों मशीन को बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार चोरों में डेरनी थाना क्षेत्र के पुर्दिलपुर गांव निवासी गोलू कुमार, भेल्दी थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव निवासी धीरज कुमार उर्फ गोलू कुमार एवं भेल्दी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी विकास कुमार शामिल है. छापामारी दल में परसा थानाध्यक्ष पु०अ०नि० सुनील कुमार एवं परसा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.