गृहभेदन का पुलिस ने किया उद्भेदन ; चो’री की सामान के साथ एक चो’र गिरफ्तार

गृहभेदन का पुलिस ने किया उद्भेदन ; चो’री की सामान के साथ एक चो’र गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में हुए गृहभेदन का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर चोरी की गई सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. थावे थाना कांड स० 347/23 दिनांक 23/11/23 को घर घुस कर चोरी किया था, जिसका लिखित आवेदन थावे थाना को दिया गया था. प्राथमिकी के बाद अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर गृहभेदन का मास्टरमाइंड सोनू कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सोनू नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड नंबर 9 निवासी बताया गया है.

उसके पास से कई कांडो में चोरी किए गये सामान भी बरामद हुए हैं.बरामद समान में सोने का चेन, मंगल सूत्र, मांगटीका, सोने का अंगुठी, नाथिया, मोबाइल – 4 बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज के सदर एसडीपीओ प्रांजल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव सहित तीन जगह व नगर थाना क्षेत्र में दो जगह चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर थावे बाजार से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपित साेनू दुबे के निशानदेही पर पुलिस उसके एक अन्य सहयोगी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इस मौके पर सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, कृष्ण कुमार व पिंटू कुमार व नीरज कुमार व धीरेन्द्र कुमार व प्रशांत कुमार मौजूद थे.

Loading

36
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़