CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामचक मोहल्ला स्थित वुडबाइन प्रिपरेटरी स्कूल में कक्षा 2 के दो छात्रों की प्रिंसिपल के द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. और वह भी इसलिए कि उन दोनों के माता-पिता के द्वारा फीस समय पर नहीं जमा किया जा रहा था. दोनों छात्र भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला निवाशी धर्मेंद्र कुमार के पुत्र यशराज तथा पुत्री सिमरन कुमारी बताए जाते हैं. इस संदर्भ में धर्मेंद्र कुमार ने भगवान बाजार थाने में आवेदन देखकर स्कूल के प्रिंसिपल हरेंद्र कुमार पर बच्चों की फीस न जमा करने के कारण बेरहमी से पिटाई की बात कही है.
इसके साथ ही उनके द्वारा बाल कल्याण समिति से भी उस विद्यालय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें मासूम बच्चों को बेरहमी में से पीटे जाने की बात बताई गई है. वहीं उन्होंने कहा है कि स्कूल का फीस किसी कारण से समय पर जमा नहीं कर पाया, जिसके कारण मेरे दोनों बच्चों को लगभग 10 दिनों से मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दिया जा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रिंसिपल के द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी से स्कूल के अन्य बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है.
वही जानकारी के अनुसार निजी स्कूल कही से भी रजिस्टर्ड प्राप्त नही है. वहीं इस संदर्भ में भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. वही पुलिस दर्ज आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. विदित हो कि स्कूल में बच्चों की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है कई बार निजी स्कूलों में बच्चों से जुड़े इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है.